गड्ढों में तब्दील ओसाह-गूढ़ा सम्पर्क मार्ग को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
आक्रोशित ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
शिवगढ़,रायबरेली। वर्षों से गड्ढों में तब्दील क्षेत्र के गूढ़ा- ओसाह सम्पर्क मार्ग को लेकर मंगलवार को शायंकाल ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा आक्रोशित ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में शामिल श्रवण चौधरी, मुदित चौधरी, शैलेंद्र वर्मा,अचल, सुखदेव, हरदेव, सुखमीलाल यादव, प्रेम नारायन पाण्डेय, अरविंद वर्मा, सचिन वर्मा, पिंकू वर्मा, पिंटू वर्मा, अनिलेश वर्मा, पिंटू रावत, शिवनाथ आदि लोगों का कहना था गूढ़ा – ओसाह सम्पर्क मार्ग पिछले कई सालों से गड्ढों में तब्दील है जिसके चलते स्कूली छात्र-छात्राएं एवं राहगीर आए दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं, ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। इस सम्दर्भ में जब पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई आलोक चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ओसाह से भौसी तक सड़क का नवीनीकरण हो गया था। भौसी से गूढ़ा तक 3600 मीटर सड़क का नवीनीकरण होना है, जिसका टेण्डर हो गया है, टेण्डर खुलते ही नवीनीकरण शुरु करा दिया जाएगा।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी