Village heads submitted a memorandum to the Block Development Officer regarding several demands, the movement will continue until our demands are met: Satyanam Singh Verma

कई मांगो को लेकर खंड विकास अधिकारी को ग्राम प्रधानों ने ज्ञापन सौपा,हमारी मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा: सत्यनाम सिंह वर्मा

बाराबंकी : विकास खंड सिद्धौर के अंतर्गत ग्राम प्रधान संघ सिद्धौर के ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत की समस्याओं एवं भुगतान को लेकर विकासखंड सिद्धौर मुख्यालय सभागार मे ग्राम पंचायत बैठक करने के उपरांत सिद्धौर खंड विकास अधिकारी श्रीमती पूजा सिंह को मांग पत्र का ज्ञापन सौपा गया।
आपको बता दें कि जिसमें बताया गया कि पंचायत का भुगतान एवं पंचायत सहायक का कंप्यूटर द्वारा फेस रिकाग्नाइज्ड करने के उपरान्त की प्रक्रिया को समाप्त करने की पुरजोर मांग के साथ साथ ये कहा गया कि शासन द्वारा पंचायत को नित नए प्रयोगों की प्रयोग स्थली बना दिया गया है जिससे हम लोगो की निरन्तर समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।संघ अध्यक्ष ने बताया कि हमारी मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष सत्यनाम सिंह वर्मा गुड्डू, अमित वर्मा, कमल वर्मा, गणेश वर्मा, अनूप सिंह, कौशलेंद्र सिंह, अनिल जायसवाल, संजय वर्मा सहित काफी संख्या में ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :

तालाब के पट्टे को लेकर नाराज ग्रामीणों ने तहसील में किया प्रदर्शन

पूर्व प्रधान सहित 2 की जेब से दिनदहाड़े 41000 रुपये चोरी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *