ग्राम चौपाल का आयोजन बीडीओ ने लगाई लताड़ दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बाराबंकी : ग्राम पंचायत चौपाल में पंचायत सहायक के अनुपस्थित पाए जाने पर जांच में मालूम हुआ कि वह बीए की छात्रा है जो कालेज को पढ़ने गई है इस पर खंड विकास अधिकारी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया मामले की जांच कर मुकदमा पंजीकृत कराए जाने के निर्देश दिए. ग्राम पंचायतों की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से लगने वाली चौपाले अधिकारियों की लापरवाही के चलते मजाक बन कर रह गई।
शुक्रवार को विकासखंड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत राजापुर मे ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें महज दो अधिकारी पहुंचे अन्य विभागों के कर्मचारी नदारद दिखे । जबकि इन चौपालों में विकास विभाग के अलावा कृषि राजस्व शिक्षा स्वास्थ्य सिंचाई नलकूप पशुपालन समाज कल्याण बाल शिक्षा खाद रसद जल जीवन मिशन पुलिस आदि को पहुंचना चाहिए । परंतु इसकी हकीकत कोसो दूर दिखी ।
चौपाल में खंड विकास अधिकारी सहायक खंड विकास अधिकारी व सचिव गांव में पहुंचे के कागजी खानापूर्ति कर वापस हो गये ।ग्राम पंचायत राजापुर चौपाल में पहुंचे खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार को पंचायत सहायक गायब मिली पूछने पर पता चला कि पंचायत सहायक मनीषा वर्मा बीए की छात्रा है वह स्कूल गई हुई है जिस पर बीडीओ ने नाराजगी जताई और कहा कि अब तक के कितना मानदेय इसको दिया जा चुका है सवाल के जवाब में सचिव ने बताया कि ब्लॉक के आदेश पर 8 माह का मानदेय दिया गया है इतना सुनते ही वीडियो का पारा सातवें आसमान पर पहुंचा और कहा कि प्रधान व सचिव दोनों को नोटिस दे जांच में दोषी पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत कराये जाने के सहायक खंड विकास अधिकारी संजय कुमार को निर्देश दिए ।
चौपाल में मौजूद ग्रामीण चंद राम ने शिकायत किया कि मेरी उम्र 50 साल हो गई है मुझे वृद्धा पेंशन अब तक के नहीं मिली है समाज कल्याण विभाग के किसी कर्मचारी के उपस्थित न होने के चलते मामला सचिव की डायरी तक ही सिमट कर रह गया । राम जियावन ने किसान सम्मान निधि की शिकायत की परंतु विभाग के कर्मचारी के अनुपस्थित होने के चलते उसका भी निदान नहीं हो सका,इसी क्रम में ग्राम पंचायत पंजरौली में आयोजित चौपाल में किसान सम्मान निधि पेंशन तथा सफाई कर्मचारी का मुद्दा छाया रहा।