मातृ दिवस पर राइजिंग चाइल्ड स्कूल में हुए विविध कार्यक्रम
- मदर्स डे पर राइजिंग चाइल्ड स्कूल के बच्चों ने मचाई खूब धमाल
रायबरेली। शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में “मदर्स डे” के अवसर पर पर अनेकों मनोरंजक कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने “तू कितनी अच्छी है, कितनी प्यारी है, मेरी मां”, “तेरी उंगली पकड़ कर चला”, “मां मुझे अपने आंचल में छुपा ले” इत्यादि गीतों पर समूह नृत्य कर खूब तालियां बटोरी। स्कूल की तरफ से आयोजित भौतिक एवं वर्चुअल कार्यक्रम की सभी ने सराहना किया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी मां की उंगली पकड़कर नृत्य कर ख़ूब धमाल मचाई। अंशिका, तबीबा, आराध्या, अग्रज, अथर्व, सिद्धि, शाश्वत, रुद्र, माही का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। मदर्स डे पर आधारित बधाई पत्र, शिक्षिकाओं की सहायता से बच्चों ने तैयार कर अपनी अपनी मां को भेंट किया, आकर्षक बधाई पत्र बनाने वाले 21 बच्चों को स्कूल द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को बताया कि ऐसे तो प्रत्येक दिन अपनी अपनी मां के लिए समर्पित होना चाहिए पर यह खास दिन मां को शुक्रिया अदा करने का है क्योंकि वह हमें इतनी खूबसूरत संसार में लाई, यह दिन उन्हें यह बताने के लिए है कि वह हमारे लिए कितने खास हैं। प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने मातृ दिवस की सभी को शुभकामनाएं दिया। विद्यालय में हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे स्मृति, सावन कुमार, स्वालेहा, ममता, अश्फिया, आयुषी, नेहा, जेबा, तैयबा, भारती, शिवली, नैंसी, मोनिका, रश्मि, शिखा शताक्षी, मीमांसा, अंशिका, मीना, श्रुति, श्रेया, साक्षी, सैंसी, अंजलि, मोनिका, नेहा, अजय, सोनम, ममता, शिल्पी का सहयोग सराहनीय रहा।