Varanasi: First match of district level volleyball competition, Gaurav, Rahul, Sablu, Nishant were top scorers.

Varanasi : जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का पहला मैच, गौरव,राहुल,सबलू ,निशांत रहे टॉप स्कोरर

वाराणसी : जिलास्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के पहले मैच में खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हर खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और कुछ खिलाड़ी टॉप स्कोरर बने।

रोहनिया अवलेशपुर मे चल रहे जिलास्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में आज पहला मैच आदर्श क्लब वृंदावन महादेव क्लब शिवपुर के बीच खेला गया जिसमे वृंदावन 25 शिवपुर 10 प्वाइंट बनाया वृंदावन की तरफ से गौरव ने 6 प्वाइंट बनाया, बदलापुर व अखरी के बीच खेला गया।

जिसमें अखरी 25 बदलापुर 19 अखरी की तरफ से सबलू ने 8 प्वाइंट बनाया,कछवा व आर एस स्पोटिंग क्लब मे आर एस स्पोटिंग क्लब 21 कछवा 15 प्वाइंट बनाया आर एस स्पोटिंग के राहुल ने 6 प्वाइंट बनाया,लोहता व बीएलडब्ल्यू मे बीएल डब्लू 21 लोहता 19 बी एल डब्लू की तरफ से निशांत ने 6 प्वाइंट बनाया।

चंदौली व कटौली में मैच मे कटौली 21 चंदौली 10 प्वाइंट बनाया कटौली की तरफ से रहीम ने 7 प्वाइंट बनाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *