लखनऊ से ही गोरखपुर के लिए लौट जाएगी वंदेभारत

रायबरेली। महाकुंभ के मद्देनजर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। गोरखपुर और प्रयागराज के बीच दौड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 27 जनवरी से चार फरवरी तक नौ दिन नहीं आएगी। यह ट्रेन लखनऊ से ही लौट जाएगी। लखनऊ से प्रयागराज के बीच इस ट्रेन को निरस्त किया जाएगा। यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस भी 27 जनवरी को रूट डायवर्जन के चलते नहीं आएगी।

उत्तर रेलवे मुख्यालय नई दिल्ली ने महाकुंभ के मद्देनजर प्रभावित होने वाली ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। इसमें रायबरेली जिले से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें शामिल हैं। गोरखपुर और प्रयागराज के बीच दौड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस नौ दिन प्रभावित रहेगी। यह ट्रेन 27 जनवरी से 4 फरवरी तक गोरखपुर और लखनऊ के बीच ही दौड़ेगी, जबकि लखनऊ से प्रयागराज के बीच निरस्त रहेगी। सुबह गोरखपुर से आने के बाद लखनऊ में रुक जाएगी और शाम को लखनऊ से ही गोरखपुर लौट जाएगी। वंदेभारत एक्सप्रेस रायबरेली नहीं आएगी।

दूसरी ट्रेन यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस है। यशवंतपुर से 27 जनवरी को चलने वाली यह ट्रेन मार्ग परिवर्तन के कारण रायबरेली नहीं आएगी। यह ट्रेन नियमित रूट प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली के बजाए बदले हुए मार्ग बांदा, कानपुर के रास्ते लखनऊ जाएगी। स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि महाकुंभ के दौरान प्रभावित होने वाली ट्रेनों का शेड्यूल आ गया है।

 

तीन दिन निरस्त रहेगी जौनपुर इंटरसिटी
रायबरेली। जौनपुर और रायबरेली के बीच दौड़ने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस जहां तीन दिन निरस्त रहेगी, वहीं जिले से होकर गुजरने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस दो दिन लखनऊ से एक घंटे विलंब से चलाई जाएगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि परिचालन कारणों से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जौनपुर-रायबरेली और रायबरेली-जौनपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 28, 29 एवं 30 जनवरी को निरस्त रहेगी। लखनऊ-प्रयागराज गंगा गोमती एक्सप्रेस 29 एवं 30 जनवरी को एक घंटे देरी से लखनऊ से चलेगी। यानी कि लखनऊ से शाम 6.15 बजे के स्थान पर शाम 7.15 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *