प्रदेश को पहला वातानुकूलित विद्यालय देने वाली ग्राम प्रधान पूनम सिंह को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया सम्मानित

Raebareli: विगत दिनों प्रदेश में पहला एयर कंडीशन विद्यालय बनाने को लेकर चर्चा में आई डिडौली ग्रामसभा की प्रधान पूनम सिंह और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार सिंह को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल व महामंत्री मुकेश द्विवेदी के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय डिडौली विकास क्षेत्र अमावां में पहुँचकर सम्मानित किया गया ।
जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि ग्राम प्रधान पूनम सिंह और प्रतिनिधि राजकुमार सिंह पहले आईटी सेक्टर में कार्यरत थे आज उन्होंने गांव में आकर विकास के नए आयाम स्थापित किये ।
उन्होंने जिस तरह शिक्षा के उत्थान पर ध्यान दिया और विद्यालय में संसाधन दिए वो सराहनीय है ।
जिला मंत्री मुकेश द्विवेदी ने कहा कि ये पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है कि प्रदेश का पहला एयर कंडीशन विद्यालय रायबरेली में संचालित हो रहा है ।
सन्गठन ने इस अवसर पर अमावां की खण्ड शिक्षा अधिकारी रत्ना मणी मिश्रा को भी सम्मानित किया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापक नरगिस फातिमा बेग ने ग्राम प्रधान व संगठन के प्रति आभार प्रकट किया ।
प्रा•विद्यालय डिडौली में आयोजित सम्मान समारोह के इस अवसर पर  अमावां अध्यक्ष शशि प्रकाश श्रीवास्तव ,  नगर अध्यक्ष पंकज द्विवेदी , छतोह अध्यक्ष आदित्य पांडेय , हरचंदपुर अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी ,सतांव अध्यक्ष चंद्रमणि बाजपेई , डलमऊ अध्यक्ष यादवेन्द्र प्रताप सिंह , जनपदीय उपाध्यक्ष सत्येश सिंह , ऊंचाहार अध्यक्ष दिनेश सिंह ,   खीरों अध्यक्ष नीरज हंस , गंगाचरण भारती ,ब्रिज किशोर चौधरी , दुष्यंत सिंह आदि शिक्षक नेता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *