UP News: गंगा गोमती की बोगी के नहीं खुले दरवाजे… भीड़ ने किया हंगामा; घटना के बाद रेल प्रशासन चौकन्ना
श्री डेस्क : रायबरेली में गंगा गोमती की बोगी के नहीं दरवाजे खोले गए। इस पर भीड़ ने हंगामा किया। एक दिन पहले हुई घटना के बाद रेल प्रशासन चौकन्ना दिखा।
यूपी के रायबरेली में मकर संक्राति के दिन प्रयागराज जाने के लिए बछरावां रेलवे स्टेशन पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में लोग ट्रेन से जाने के लिए स्टेशन पर मौजूद रहे। इस दौरान गंगा गोमती आई तो बरेली-प्रयागराज पैसेंजर में रविवार को हुई घटना को देखते हुए यात्रियों ने बोगी के गेट नहीं खोले। इस पर जमकर हंगामा हुआ। स्थिति नियंत्रण करने के लिए रेल प्रशासन के साथ जीआरपी को आगे आना पड़ा। इसके बाद अलग ट्रेन से यात्रियों को प्रयागराज भेजा गया।
महाकुंभ में जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। सोमवार रात को भी बछरावां रेलवे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ रही। हर किसी को प्रयागराज जाना था। गंगा गोमती करीब 11:15 बजे स्टेशन पहुंची तो यात्रियों की भीड़ ट्रेन पर चढ़ने के लिए दौड़ पड़ी, लेकिन गेट नहीं खुले तो हंगामा शुरू किया।
इस पर स्टेशन अधीक्षक ने सभी को समझाया और उतरेटिया स्टेशन पर खड़ी संगम मेल स्पेशन ट्रेन को बछरावां भेजने के लिए लखनऊ संपर्क किया। रात करीब 12:30 बजे संगम मेल बछरावां स्टेशन पहुंची और सभी यात्रियों को उससे प्रयागराज भेजा गया। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली।
बछरावां स्टेशन की घटना से रेल प्रशासन चौकन्ना
बछरावां रेलवे स्टेशन पर लगातार ट्रेन की बोगी का गेट न खुलने से हंगामा हो रहा है। इस पर रेल प्रशासन अलर्ट हो गया है। मामले में रेल प्रशासन ने स्पेशन ट्रेन की व्यवस्था को लेकर लखनऊ से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
हालांकि रेल प्रशासन ने पहले से ही उतरेटिया पर रिजर्व में ट्रेन लगा रखी हैं। रविवार को जो जिस तरह घटना हुई, उससे रेल प्रशासन की चूक सामने आई, लेकिन सोमवार रात को रेल प्रशासन ने हंगामा को नियंत्रित कर यात्रियों को प्रयागराज भेज दिया।
जीआरपी और आरपीएफ सुरक्षा के बड़े दावा करता रहा
मंगलवार सुबह बछरावां रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा रहा। असल में प्रयागराज जाने वाली ट्रेन इस समय कोहरा होने से लेट चल रही हैं। रात में स्टेशन पहुंच रही हैं। खास बात यह है कि जीआरपी और आरपीएफ सुरक्षा के बड़े दावा करता रहा, लेकिन उसके दावे हंगामा होने और अफरातफरी का माहौल बनने से धराशाई हो गए।
