बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर
- बारिश के कहर से फसले हुई चौपट
शिवगढ़,रायबरेली। बीते 4 दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश किसानों की फसल पर कहर बनकर बरस रही है। जिससे अन्नदाता चिंतित हैं। गौरतलब हो कि शुक्रवार को अचानक बिगड़े मौसम के मिजाज के बाद शनिवार से लगातार बूंदाबांदी एवं मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के कहर से खेतों में पककर तैयार गेहूँ, सरसों, मटर मसूर, आलू, धनिया,बहकला की चौपट हो गई है। बारिश एवं तेज हवा के झोंकों से जहाँ गेहूं की फसल गिर गई है। वहीं सरसों कटने से पहले खेत में ही झड़ने लगा है।
प्रगतिशील कृषक नन्दकिशोर तिवारी, देवतादीन पासवान,मायाराम रावत, विजय कुमार, उमेश कुमार, वीरेंद्र सिंह भदौरिया, अंकित वर्मा, महेंद्र वर्मा आदि कृषकों ने दर्द बयां करते हुए बताया कि खेत में पककर तैयार सरसों की फलियां 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश से फूल गई हैं। धूप और हवा के झोंके से सरसों की फलियां पूरी तरह चटक जाएंगी और सरसों खेत में ही झड़ जाएगी, जिससे कृषकों का भारी नुकसान होगा।
इसके साथ ही खेतों में पककर तैयार आलू की फसल सड़ने लगी है। लगातार हो रही बारिश से खेत में पककर तैयार धनिया लाल पड़ गई है, जिसका किसानों को आधा मूल्य भी नहीं मिलेगा। मंगलवार को मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसान गहरे सदमे में है। बारिश से प्रभावित कृषकों का कहना है कि बेरहम बारिश ने कृषकों की कमर तोड़कर रख दी है जिससे किसान इतनी जल्दी उबर नहीं पाएगा।
शिवगढ़ द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य केतार पासी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा, सपा ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रकाश पटेल, किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, राजकुमार पासी ने मांग की है कि बेमौसम बारिश से चौपट हुई फसलों का आकलन कराकर बारिश से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाया जाय।