उमेश ने सभासद आपके द्वार अभियान चलाकर लोगों में जगाई योग के प्रति अलख
शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 शिवली से सभासद उमेश कुमार इन दिनों सभासद आपके द्वार अभियान चलाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं एवं लोगों में योग के प्रति अलख जगा रहे हैं।
उमेश कुमार पिछले कई दिनों से लोगों से मिलकर नवम् अंतरराष्ट्रीय योग शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि खुद योग शिविर में जाएं और दूसरों को भी योग शिविर में जाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि योग शिविर में न पहुंच पाने वाले बच्चों और महिलाओं को योग का महत्व बताकर उन्हें घर में योग करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ती मशीनरी के कारण हम सभी आलसी बनते जा रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप लगभग-लगभग हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है यदि जीवन में स्वस्थय रहना है तो हमें प्रतिदिन योगाभ्यास करना होगा, उन्होंने कहा कि करे योग, रहे निरोग।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










