किसान के खेत में लगी आग से दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : रविवार को ग्राम पंचायत नसीरनगर मजरे चंदनपुर में एक किसान के खेत में लगी आग से दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।
नसीरनगर के मजरे चंदनपुर निवासी ओमकार वर्मा पुत्र हरिनाम सिंह के खेत में रविवार की दोपहर अज्ञात कारण से आग लग गई।आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणो ने काफी मशक्कत किया और सफलता भी हासिल हुई लेकिन तब तक ओमकार वर्मा की करीब 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।











