खड़ी बस से टकराई ट्रेवल बस, चार की मौत
आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
हैदरगढ़ बाराबंकी। कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र थाना लोनी कटरा अंतर्गत रविवार की सुबह लखनऊ से अयोध्या के लिए जा रही ट्रेवलर बस ने रोड पर पहले से खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बस में सवार माता पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गई । मरने वालों में दो महिलाएं एवं दो पुरुष शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही लोनीकटरा पुलिस और यूपीडा की टीमें मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
छत्रपति शिवाजी चौक थाना भाग्यनगर नांदेड़ महाराष्ट्र के डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से अयोध्या आ रही ट्रेवलर बस जब रविवार सुबह लगभग 4 बजे थाना लोनी कटरा के गंगापुर गांव के निकट पहुंची तो पूर्वांचल पर ही खराब होकर खड़ी लग्जरी बस में पीछे से टकरा गई। घटना के बाद बस चालक विट्ठल शिंदे जहां फरार हो गया, वही घायलों के बीच चीख पुकार मच गई। इस बस में सवार 10 पुरुष, 2 बच्चे सहित 19 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की सूचना यूपीडा के अधिकारियों द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई। जिसके बाद शुरू हुए राहत व बचाव अभियान के तहत कुछ घायलों को सीएचसी त्रिवेदीगंज व कुछ को सीएचसी गोसाईगंज लखनऊ में भर्ती कराया गया । त्रिवेदीगंज सीएचसी लाये गये घायलों में शामिल दीपक पुत्र गणेश, सुनील भंडारे पुत्र दिगंबर 43 वर्ष,उनकी माता अनुसूया 60 वर्ष को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, जबकि लखनऊ के गोसाईगंज स्थित अस्पताल पहुंचाएं गये घायलों में से जयश्री पत्नी कुंडली 60 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया।
इसके अलावा चैतन्य राहुल स्वामी पुत्र राहुल 16 वर्ष,शिव शक्ति पत्नी गणेश 60 वर्ष, गणेश पुत्र यरैया गोडगे 60 वर्ष, रंजन पत्नी रमेश मठपती 60 वर्ष,भक्ति पत्नी दीपक उम्र 30 वर्ष,ज्योति पत्नी प्रदीप उम्र 50 वर्ष ,श्रीकांत पिता भिरैया उम्र 32 वर्ष,माधवराव पुत्र रूद्र राव उम्र 55 वर्ष ,सुनीता राव पत्नी माधव उम्र 48 को घायल अवस्था में त्रिवेदीगंज व गोसाईगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था के चलते जिला अस्पताल बाराबंकी एवं ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। बड़ी सड़क दुर्घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह,एएसपी अखिलेश नारायण सिंह, एसडीएम एमएसटी खान, सीओ आलोक पाठक भी सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचे और हालात का जायजा लिया और थाना प्रभारी दौमित्र सेन रावत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
