ट्रक के पिछले टायर के नीचे आकर हुई वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत
रिपोर्ट – ललित मिश्रा
रायबरेली : जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवगढ़ मार्ग पर ई रिक्शा से जा रही एक महिला की आगे से आ रहे ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आकर दर्दनाक मौत हो गई घटनाक्रम के अनुसार ग्राम ढ़ोढ़वा पुर थाना शिवगढ़ निवासिनी सीता सिंह पत्नी भगवती सिंह उम्र 70 वर्ष ई रिक्शा के द्वारा बछरावां से अपने घर जा रही थी।
जैसे ही उनका ई रिक्शा कस्बे के बाहर स्थित शारदा नहर के पुल पर पहुंचा कि अचानक हैदर गढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक द्वारा उनके ई रिक्शे में बगल से हल्की टक्कर मार दी गई जिसके चलते ई रिक्शा बाई तरफ पुल की दीवाल से रगड़ खा गया हालांकि ई-रिक्शा को कोई विशेष छति.नहीं पहुंची परंतु ई रिक्शा के झटका खा जाने के कारण सीता सिंह सड़क पर आ गिरी और ट्रक के पिछले पहिए के नीचे दब गई जिसके चलते उनके हाथ व पैर कुचल गए देखते ही देखते राहगीरों का हुजूम एकत्रित हो गया एकत्रित लोगों के द्वारा स्थानीय पुलिस तथा एंबुलेंस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा मरणासन्न वृद्धा को अस्पताल लाया गया ।
जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया परंतु जिला अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसकी जीवन लीला समाप्त हो गई बछरावां थाना अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया की मौके का फायदा उठाकर भाग रहे ट्रक को मैं चालक रायबरेली शहर से पहले त्रिपुला चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है।











