राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय पियर एजुकेटर एवं आशाओं का प्रशिक्षण
मुन्ना सिंह /बाराबंकी : राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय पियर एजुकेटर एवं आशाओं का प्रशिक्षण राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय पियर एजुकेटर एवं आशाओं का प्रशिक्षण डॉ सौरभ शुक्ला अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ बाराबंकी की देखरेख में चल रहा था डॉ सौरभ शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम जो कि किशोर किशोरियों के लिए वरदान साबित हो रही है डॉक्टर सौरभ शुक्ला ने बताया कि आप लोग अपने कैरियर के साथ खिलवाड़ ना करें अपनी पढ़ाई के बारे में ध्यान दें जो कार्य आपको दिया जाए उसे ईमानदारी से करे.
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य में सुधार नश वृत्ति से बचाव मानसिक स्वास्थ्य में सुधार गैर संचारी रोगों से बचाव एवं प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लिंग आधारित हिंसा एवं छोटों से बचाव एवं घातक बीमारियों से उन्हें जागरूक कर किशोर किशोरियों को बचाना है.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ बाराबंकी संजय कुमार ने बताया कि किशोर किशोरियों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ साफ सफाई पर भी ध्यान रखना है जो बच्चा स्वस्थ रहेगा वही आगे चलकर अपने मां-बाप की सेवा के साथ-साथ देश का भी विकास कर सकेगा.
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय एजुकेटर एवं आशाओं के प्रशिक्षण में बोलते हुए ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम किशोर किशोरियों के लिए उनके आने वाले भविष्य में किशोरियों के लिए वरदान साबित होगा ज्यादातर किशोर किशोरी अपनी समस्या को खुलकर बताने में काफी संकोच करते हैं लेकिन इस प्रशिक्षण के बाद किशीर किशोरिया अपनी बीमारियों को महिला एवं पुरुष डॉक्टर से खुलकर बता सकेंगे.
ब्लॉक स्तरीय पियर एजुकेटर एवं आशाओं के प्रशिक्षण समापन के अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम साथिया केंद्र हैदरगढ़ के संचालक डीपी यादव ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सौरभ शुक्ला अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ शिक्षा अधिकारी संजय कुमार द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी पियर एजुकेटर एवं आशाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं उप केंद्र नईपुरा भिटौरा गौरा एएनएम अर्चना ललिता देवी आशा संगिनी बिंदु सिंह सहित सभी आशाओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पियर एजुकेटर का प्रशिक्षण आप लोगो के द्वारा संपन्न कराया गया.