गायत्री बाल शिक्षा निकेतन के छात्रों को बताये गए यातायात के नियम
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : मंगलवार को गणेशपुर के गायत्री बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय रामनगर में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत उप निरीक्षक यातायात संजीव पाल ने शिक्षक बन छोटे-छोटे नौनिहालों व बच्चों को यातायात नियमों के पालन की सौगंध दिलाई। उन्होंने यातायात जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों से बताया कि बाइक पर अगर बैठे तो हेलमेट अवश्य लगाएं। और अपने अभिभावकों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर विद्यालय के छात्र व्योमकेश चंद्रशेखर शुक्ला, विराट कृष्ण शुक्ला, विनायक शुक्ला दिव्य शुक्ला सहित बड़ी संख्या में बच्चों ने अभियान में जुड़कर यातायात सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के प्रबंधक व संरक्षक अवधेश कुमार शुक्ला सहित समस्त विद्यालय अध्यापकों ने यातायात पुलिस कर्मियों का पुष्प हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या बीना शुक्ला ,उप प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार तिवारी, वरिष्ठ अध्यापक सुनील कुमार पांडेय,शिक्षक अनूप कुमार लोधी व शिक्षिका दिव्या मिश्रा सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।