संभल कर चलना ! ये है गड्ढों तब्दील गूढ़ा रजबहा की पटरी 

  •  वर्षों से नहीं हुई सम्पर्क मार्ग की मरम्मत ! चलना हुआ दुश्वार

शिवगढ़,रायबरेली। सिंचाई विभाग की उदासीनता से गूढ़ा रजबहा की पक्की पटरी शिवदयाल खेड़ा मजरे भवानीगढ़ से गोविंदपुर ग्राम पंचायत अन्तर्गत आने वाले बाबू खेड़ा गांव तक पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील है, जिस पर चलना दुश्वार हो रहा है। जहां एक तरफ यह सम्पर्क मार्ग बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील है वहीं सर्विस रोड़ की पटरी पर ठकुराइन खेड़ा से रुस्तमगंज मोड़ तक रजबहा की सफाई के दौरान निकाली गई मिट्टी के ढेर लगा दिए गये हैं। जिसके चलते किसी चार पहिया वाहन के आने पर पैदल चलने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

विदित हो कि कई वर्ष पूर्व इस सम्पर्क मार्ग पर सिंचाई विभाग द्वारा डामरीकरण कराया गया था। डामरीकरण के बाद सिंचाई विभाग ने एक बार भी इसकी मरम्मत कराना मुनासिब नहीं समझा। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में सिंचाई विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।

क्या कहते हैं ग्रामीण

राज्यमंत्री प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा ने कहा कि मरम्मत को लेकर स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह से सिंचाई विभाग को पत्र भेजवायेंगे।

पूर्व गूढ़ा प्रधान रामहेत रावत का कहना है कि कई साल पहले नहर की पटरी पर डामरीकरण कराया गया था जबसे डामरीकरण हुआ है एक बार भी इसकी रिपेयरिंग नहीं कराई गई।

लक्ष्मनपुर मजरे असहन जगतपुर गांव के रहने वाले सपा नेता देवतादीन पासवान का कहना है कि यह सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील है जिसके चलते इस पर आए दिन स्कूली छात्र-छात्राएं एवं राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते हैं।

हंसवा गांव के रहने वाले रामसुमिरन राजपूत का कहना है कि इस सम्पर्क मार्ग से दर्जनों गांवों का आवागमन है। सम्पर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील होने के चलते 8 किलोमीटर घूमकर शिवगढ़ जाना पड़ता है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

सम्पर्क मार्ग को बने हुए अभी 3 वर्ष पूरे नहीं हुए हैं, मार्च में कार्यकाल कार्यकाल पूरा हो जाएगा। वित्तीय वर्ष 2023 में बजट बनाकर शासन को भेजा जाएगा स्वीकृति मिलते ही नवीनीकरण कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *