मेडल गंगा में बहा देने से मुझे नहीं होगी फांसी: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह

Munna Singh/बाराबंकी : भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान,मेडल गंगा में बहा देने से मुझे नहीं होगी फांसी, उसके लिए पुलिस और कोर्ट को सबूत देना चाहिए,कब हुआ…कहां हुआ और किसके साथ हुआ, सामने आकर खिलाड़ी सबूत दें,अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर सिद्ध हुआ, तो मैं खुद फांसी के फंदे पर लटका जाऊंगा,चार महीने हो गए, लेकिन आज तक मेरे खिलाफ कोई एक भी सबूत नहीं दे सके,इस इमोशनल ड्रामा से नहीं होगा फायदा, आज इस तरह के आरोप से कोई भी सुरक्षित नहीं,इन खिलाड़ियों को मैं नहीं दूंगा कोई दोष, इनकी कामयाबी में मेरा खून पसीना लगा,सभी खिलाड़ी मेरे बच्चे की तरह, कुछ दिनों पहले तक यही मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे,जब मैंने कुश्ती को संभाला, उस समय भारत दुनिया में 20वें स्थान पर हुआ करता था,आज मेरी मेहनत के बाद दुनिया की बेस्ट पांच कुश्ती टीमों में भारत का नाम,मैंने दिन रात कुश्ती को जिया, सात में से पांच ओलंपिक मेडल मेरे कार्यकाल में भारत आए,बृजभूषण ने आगामी 5 जून को अयोध्या में होने वाली जन चेतना महारैली में पहुंचने का लोगों से किया आह्वान,रामनगर विधान सभा क्षेत्र के महादेवा ऑडिटोरियम में बृजभूषण ने जनसभा को किया संबोधित,जनसभा को संबोधित करने के बाद बृजभूषण ने श्रीलोधेश्वर महादेवा मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *