सौरभ साइकिल स्टोर द्वारा आयोजित भण्डारे में हजारों भक्तों ने चखा प्रसाद

  • मानव कल्याण के उद्देश्य से होते रहने चाहिए ऐसे आयोजन : राजा राकेश प्रताप सिंह

शिवगढ़,रायबरेली। गत वर्षों की भांति जेष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगल पर क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा स्थित बहु प्रतिष्ठित रमेश साइकिल स्टोर एवं ऑटो पार्ट्स के मालिक, समाजसेवी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता रमेश कुमार द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

प्रातः 9 बजे से देर शाम तक चले भण्डारे में 6000 से अधिक श्रद्धालुओं ने पहुंच गए पूरी शिद्दत के साथ प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। भण्डारे का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व एमएलसी एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह, सौरभ साइकिल स्टोर के मालिक रमेश कुमार व उनके बेटे सौरभ द्वारा संयुक्त रुप से मंत्रोच्चारण के साथ बजरंगबली की पूजा अर्चना से भण्डारे का शुभारम्भ किया गया।

भण्डारे में बाकायदा पूड़ी, सब्जी, चावल, छोला, बूंदी, शीतल पानी और फलों के स्टाल लगाकर सम्मान पूर्वक भर पेट प्रसाद वितरण किया गया। खबर लिखे जाने तक भण्डारे में 6000 से अधिक श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं को धूप में ना खड़े होना पड़े जिसके लिए टेण्ट लगाकर जगह-जगह कूलर फैन लगवाए गए थे ताकि श्रद्धालुओं को गर्मी का एहसास ना हो।

समाजसेवी रमेश कुमार द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक भण्डारे की हर कोई सराहना कर रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के खण्ड संचालक अमर सिंह राठौर,खण्ड बौद्धिक प्रमुख रामेश्वर सिंह, खण्ड विस्तारक मधुमय, सिद्धार्थ रावत, प्रवीण कुमार,राजकुमार, गंगा चौधरी,रामसजीवन, दीपचंद साहू ,अतुल, चंदन सिंह, राजू वर्मा राममिलन, मुकेश कुमार, गौतम, रामचंद्र ,अनुज, अनिल कुमार सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

भण्डारे में पहुंचे एडीजी ने अपने हाथों किया प्रसाद वितरण

भण्डारे में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे एडीजी राजकुमार, सीए आनन्द कुमार ने अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर भण्ड़ारे के आयोजक रमेश कुमार, सौरभ कुमार व प्रसाद वितरण में लगे युवकों का उत्साह वर्धन किया। राजा राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि भण्डारे के ऐसे आयोजन से लोगों मे समरसता की भावना उत्पन्न होती है। मानव कल्याण के लिए ऐसी आयोजित होते रहने चाहिए।

जेष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगल पर जगह-जगह हुआ भण्डारे का आयोजन

शिवगढ़,रायबरेली। जेष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगल पर क्षेत्र के देहली कस्बे में सुरेश कुमार तिवारी द्वारा बजरंगबली की पूजा अर्चना कर हलवा पूड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। सुबह 8 बजे से अपराहन 2 बजे तक चले प्रसाद वितरण कार्यक्रम में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मनवांछित मनोकामना मांगी। इस मौके पर राज्जन तिवारी, प्रशांत तिवारी, अमित तिवारी, पियूष दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे। बैंती में अयोध्या प्रसाद रावत द्वारा हर साल की तरह जेठ मास के दूसरे बड़े मंगल पर सैकड़ों श्रद्धालुओं को लड्डुओं का प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *