बनवारी दास बाबा के ऐतिहासिक भण्डारे में हजारों भक्तों ने छका प्रसाद
भण्डारे में गैर जनपदों से आए सैकड़ो श्रद्धालुओं ने लिया बाबा का आशीर्वाद
शिवगढ़ (रायबरेली) क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत पूरे पाण्डेय स्थित बाबा बनवारी दास की पावन कुटी में गत वर्षो की भांति बाबा के 42वें ऐतिहासिक भण्डारे का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें पूण्य की लालसा से पहुंचे हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। गौरतलब हो कि हर साल की तरह बाबा बनवारी दास की पूण्य स्मृति में 6 जनवरी को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में क्षेत्र ही नहीं गैर जनपदों के दूर दराज से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी। पूर्व प्रधान नन्दकिशोर तिवारी ने बताया कि 1983 से निरन्तर भण्डारे का आयोजन होता चला आ रहा है। भण्डारे का आयोजन हमेशा ग्रामीणों के समन्वित सहयोग से किया जाता है। कुटी में आने वाले भक्तों को घर के लिए प्रसाद के रूप में देशी घी से बने मालपुए एवं बूंदियों का प्रसाद वितरित किया जाता है। सोमवार को हवन पूजन के पश्चात दोपहर 1 बजे से शुरू हुए भण्डारे में खबर लिखे जाने तक करीब 20 हजार श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर चुके थे। हर साल देर रात तक चलने वाले इस भण्डारे में करीब 20 से 25 हजार श्रद्धालु प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगते हैं। भण्डारे में प्रमुख रूप से पूर्व पिपरी प्रधान अनुपमा तिवारी, नन्द किशोर तिवारी, राकेश बाबू तिवारी, पूर्व सैनिक राजकिशोर पूर्व ढेकवा प्रधान राजबहादुर सिंह, भजन सिंह, कुटी के पुजारी पंडित कालिका प्रसाद, ललित तिवारी, समाजसेवी राज दीक्षित, शिव मोहन सिंह, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनोज यादव,रतीपाल रावत,रिंकू सिंह,पूर्व कसना प्रधान रामकिशोर मौर्य, प्रदीप त्रिवेदी, राजकुमार शुक्ला, अशोक यादव, जानकीशरण जायसवाल, अशर्फीलाल यादव, श्रवण पाण्डेय, संगीत मिश्रा, ध्यानू पाण्डेय,सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी