बजरंगबली के भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत भैरमपुर मजरे बैंती स्थित बजरंगबली के मन्दिर में गत वर्षो की भांति दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले के पूर्व श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। जिसके समापन पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें पूण्य की लालसा से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेक कर प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी।
मेला कमेटी के प्रबंधक रामखेलावन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के पहले दिन अपराहन 2 से शाम 6 बजे तक रामलीला और रात 8 बजे से रात 12 बजे तक भजनों का आयोजन किया जाएगा। वहीं मेले के दूसरे दिन अपराहन 2 से शाम 6 बजे तक रामलीला और रात 9 से नौटंकी का आयोजन किया जाएगा।
मेला कमेटी के पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश रावत ने बताया कि बजरंगबली के इस पावन मंदिर में श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है। बजरंगबली की कृपा से भक्तों के हर बिगड़े काम बन जाते हैं।
भण्डारे में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान जानकीशरण जायसवाल, कन्हैया लाल यादव मायाराम त्यागी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि खेलाड़ी, जगदीश, राकेश साहू रतन तिवारी रामकिशोर शुक्ला सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी