बंकागढ़ भण्डारे में आयोजित भण्डारे में हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
रिपोर्ट अंगद राही
- श्रीमद्भागवत कथा के रसपान से धुल जाते हैं जीवन के हर पाप : कृष्ण मोहन कान्हा
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के बंकागढ़ में आयोजित 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर बुधवार को हवन पूजन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में पूण्य की लालसा से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। गौरतलब हो कि क्षेत्र के बंकागढ़ गांव में मानव कल्याण के उद्देश्य से अशोक कुमार मिश्रा, संतोष कुमार मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार मिश्रा द्वारा 3 मई से 9 मई तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित ज्ञान गंगा रूपी श्रीमद् भागवत कथा में 9 वर्षीय बाल व्यास मोहन कान्हा जी की अमृतमयी वाड़ी से कथा का रसपान करने के लिए प्रतिदिन आस्था का सैलाब उमड़ता था।
मंगलवार को कथा के समापन के पश्चात बुधवार को प्रातः 8 से 10 तक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया। जिसमें जजमानों द्वारा सभी देवी देवताओं को पूर्णाहूति डाली गई। कथावाचक बाल व्यास मोहन कान्हा जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के रसपान से जीवन के सारे पाप धुल जाते हैं।
हवन पूजन के पश्चात दोपहर 12 से शुरू हुआ भण्डारा देर शाम तक चला। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पूण्य की लालसा से प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। इस मौके पर विजय मिश्रा, विजय बाजपेई, रविकांत अवस्थी, अमित पाठक, विनय मिश्रा,अनुज मिश्रा, अजीत मिश्रा ,विवेक मिश्रा, अनुराग मिश्रा ,शुभम मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में श्वेतागण उपस्थित रहे।