चौरों के हौंसले बुलन्द ! रानीखेड़ा में दुकान व ई रिक्शा को बनाया निशाना

15000 नगदी , कीमती सामान, ई-रिक्शे की बैटरियां की पार

शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा में बांदा बहराइच हाईवे किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय रानीखेड़ा के ठीक सामने रखी गुमटी का चोरों ने ताला तोड़कर नगदी एवं कीमती सामान पार करने के साथ ही घर की गैलरी में खड़े ई रिक्शा की चारों बैटरियां पार कर दी हैं। चोरी की वारदात से व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह जब रानीखेड़ा चौराहे के रहने वाले सचिन पुत्र जगदेव प्रसाद उठे तो कमरे का दरवाजा बाहर से बन्द था। जिसको लेकर उन्होंने छोटे भाई विपिन को आवाज़ लगाई, आवाज सुनकर जब विपिन गैलरी में आया तो देखा गैलरी में खड़ा ई-रिक्शा तिरक्षा खड़ा था जिससे बाहर निकलना सम्भव नहीं था। वहीं रिक्शा में लगी चारों नई बैटरियां गायब थी। रिक्शा सही करके किसी तरह बाहर निकलने पर विपिन ने बाहर से बन्द सचिन के कमरे का दरवाजा खोला तथा देखा घर के बाहर रखी गुमटी का ताला टूटा हुआ था एवं गुमटी में रखा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। सचिन ने बताया कि वह दुकान में बैठता था और उसका छोटा भाई विपिन रिक्शा चलाता था। उसने बताया कि गुमटी में रखें गिगरेट, मसाला,होम थ्रिएटर आदि के साथ ही कीमती सामान तथा 15000 रुपये नगदी चोरी हुए हैं। विपिन ने बताया कि अभी हाल ही में 40 हजार रुपए की चारों नई बैटरियां लगवाई थी। उसने बताया डायल 112 नम्बर पर चोरी सूचना दी गई थी पुलिस आई थी। चोरी की वारदात से सचिन, विपिन के साथ ही उनके पिता जगदेव प्रसाद,माता शकुन्तला सभी परेशान है, जिनका कहना है कि चोर की वारदात से उनके परिवार की जीविका छिन गई है। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं घट रही हैं। वहीं इस बाबत जब शिवगढ़ थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना मिली है हल्का इंचार्ज मौके पर ही हैं जो घटना की जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *