न पुलिस का डर न मौत का खौफ: खुले आम स्मैक लेने का वीडियो वायरल
आदित्य बाजपेई
रायबरेली–रायबरेली में स्मैक तस्करों के हौसले बुलंद।नहीं रह गया पुलिस का खौफ,अब उठने लगे पुलिस की लचर कार्यशैली पर सवाल। आखिरकार पुलिस इन स्मैक तस्करों को रोकने में क्यों है नाकाम। रायबरेली जिले में होटल व ढाबों पर खुलेआम की जा रही है स्मैक की बिक्री। जिले में नशेड़ीयों की शरण स्थली बना मुंशीगंज कस्बा। मामला भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुंशीगंज स्थित एम्स के पास का है,जहां पर खुलेआम स्मैक पी जा रही है, जिसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में यह भी कहा जा रहा है कि एम्स के सामने स्थित मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा ऐसे ही *एविल* गोली बेची जाती है लेकिन एविल गोली बिना डॉक्टर के पर्चे पर लिखे नहीं दी जा सकती है, लेकिन बड़ी बात यह कि एक रुपए की गोली ₹40 में खुलेआम बेच रहे हैं,नशे के लती लोग मेडिकल स्टोर से एविल की गोली खरीद कर उसमें स्मैक का पाउडर मिलाकर इंजेक्शन से अपने हाथों से नसों में लगा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
आखिरकार स्मैक तस्करो पर क्यों मेहरबान है पुलिस
बीते कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि रायबरेली में स्मैक तस्कर सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।लगातार हो रही इसमें तस्करों के ऊपर कार्रवाई के बाद भी स्मैक तस्करी करने वाले लोग रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।भदोखर थाना स्थित मुसीगंज कस्बे में खुले आम बिक रहा स्मैक।
स्मैक तस्करो पर क्या होगी कार्यवाई….?
स्मैक इंजेक्शन लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। जब सूचना पुलिस के संज्ञान में पहुंची दो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। नगर क्षेतत्राअधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है, स्मैक तस्करों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।