खुल गई सपा के गठबंधन की गांठ, अखिलेश ने चाचा शिवपाल और राजभर को किया आजाद
यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से ही समाजवादी पार्टी गठबंधन में पड़ी दरार बढ़ती देखी जा रही है. राष्ट्रपति चुनाव में भी समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव और भारतीय समाज पार्टी के सोहेलदेव प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के क्रॉस वोटिंग से सपा नाराज है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अब दोनों नेताओं सपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव और ओमप्रकाश राजभर को आजाद कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने शनिवार को शिवपाल और ओपी राजभर को अलग-अलग पत्र जारी किए है.
उन्होंने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि आपको ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाइए, आप जहां चाहें वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं. सपा ने राजभर को पत्र जारी कर लिखा है कि ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है.
उन्होंने आगे कहा आपका भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के साथ गठबंधन है और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. अगर आपको लगता है कि आपको ज्यादा सम्मान मिलेगा तो आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं.
सपा विधायक शिवपाल यादव ने कहा है कि उनके पत्र की वजह से सपा में क्रॉस वोटिंग हुई. उनके पत्र का प्रभाव कट्टर समाजवादियों पर पड़ा है. इसी वजह से सपा विधायकों ने मुर्मू के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की. उनका कहना है कि राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने नेताजी मुलायम सिंह को आईएसआई का एजेंट बताया था. इसलिए हम उनका कभी समर्थन नहीं कर सकते.