जहरीला पदार्थ खाने से युवक की बिगड़ी हालत ! रेफर
शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत अजीत खेड़ा के रहने वाले 27 वर्षीय युवक मंसाराम ने विशाख पदार्थ खा लिया। जिसे परिजनों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लाया गया। जहां युवक की हालत ज्यादा नाजुक देखते हुए चिकित्सक डॉ.संजीव मिश्रा ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। युवक के परिजन काफी देर तक 108 एम्बुलेंस बुलाने के लिए फोन मिलाते रहे किन्तु फोन नहीं लगा, परिजनों ने बताया कि जितनी बार फोन मिलाओ यही बताता था इस रुड़ की सभी लाइन व्यस्त है। जिसके पश्चात परिजन निजी वाहन से युवक को जिला अस्पताल के लिए लेकर चले गए।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी