विजेता टीम के कप्तान को कप देकर सम्मानित करते हुए बी.के.अवस्थी

 

शिवगढ़ ने त्रिवेदीगंज को पराजित कर कप पर जमाया कब्जा

तृतीय श्री जमादार बाबा नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

शिवगढ़,रायबरेली :  नगर पंचायत के पहाड़पुर में आयोजित तृतीय श्री जमादार बाबा नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच त्रिवेदीगंज व सानू इलेवन शिवगढ़ के मध्य खेला गया। जिसमें सानू इलेवन ने त्रिवेदीगंज को 10 रनों से पराजित कर कप अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हैदरगढ़ चेयरमैन आलोक तिवारी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता फाइनल मैच में त्रिवेदीगंज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सानू इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 2
33 रन बनाए। वहीं जबाब में उतरी त्रिवेदीगंज टीम 5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 23 रन ही बना पायी, इस प्रकार से शानू इलेवन ने 10 रनों से मैच जीत लिया। 9 विकेट लेकर 37 रन बनाने वाले शानू इलेवन टीम के शकील को मैन ऑफ़ द सीरीज व बेस्ट बॉलर के खिताब से नवाजा गया। वहीं 38 रन बनाने वाले इसी टीम के नुमान को बेस्ट वैट्समैन के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता में रोमांचक कमेंट्री जहाँ अवनीश शुक्ला, सूरज सिंह द्वारा की गई। वहीं निष्पक्ष निर्णायक की भूमिका राहुल शुक्ला,अक्षय द्विवेदी ने निभाई। प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सैनिक ढाबा शिवली चौराहा के मालिक सेवानिवृत्ति सैनिक शिवकान्त अवस्थी उर्फ फौजी दादा व हमेशा उनके कंधे से कंधा की मिलाकर साथ चलने वाले युवा समाजसेवी बाबा बर्फानी उर्फ़ सुशील त्रिवेदी द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बी.के.टूर एण्ड ट्रेवल्स के मैनेजर बी.के. अवस्थी ने बी.के.टूर एण्ड ट्रेवल्स की ओर से विजेता और उपविजेता टीम को कप एवं दोनो टीमों के सभी खिलाड़ियों तथा बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, स्कोर , एंपायर और कमेंटेटर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं नरसिंह ऑटोमोबाइल शोरूम लाही बॉर्डर गुमावां की ओर से बेस्ट बैट्समैन एवं बेस्ट बॉलर को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर दुर्गेश सिंह, राकेश त्रिवेदी,सोनू पाण्डेय, नितिन सिंह, विपुल सिंह, मोनू त्रिवेदी, लवकेश, दीपक अवस्थी, टिंकू सिंह, अमित मिश्रा, उत्तम तिवारी, राज बहादुर सिंह, अंकित वर्मा आदि लोगों उपस्थित रहे।

आकर्षण का केंद्र रही नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता

समूचे महराजगंज तहसील क्षेत्र में आयोजित होने वाली इकलौती नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। रात भर भारी संख्या में मौजूद रहे क्रिकेट प्रेमी तालियों की गड़गड़ाहट खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे। प्रतियोगिता में समाजसेवी राजू भैया उर्फ राज दीक्षित हरियाणा वाले की ओर से हैट्रिक 6 व हैट्रिक विकेट पर 2100 का इनाम, प्रत्येक चौके और छक्के पर 100 रुपये का नगद इनाम था। वहीं नर्सिंग ऑटोमोबाइल शोरूम व बाबा काशी विश्वनाथ समूह की ओर से हैट्रिक 6, हैट्रिक विकेट पर 1100 रुपए का नगद इनाम था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *