शिवगढ़ थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा चोरों का आतंक ग्रामीणों में दहशत
देखौफ चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर 2 भैसें, 20 हजार नगदी की पार
शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछली चोरियों का जहां शिवगढ़ पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि बीती रात बेखौफ चोरों ने तीन गांवों में धावा बोलकर 2 भैंसें तथा 20 हजार रुपए नगदी पार कर दिए, लगातार हो रही चोरी की वारदातों से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। घटना नम्बर-1 थाना क्षेत्र के पूरे पान कुंवर खेड़ा मजरे कुम्भी में गुरुदीन के बरामदे में बंधी उनकी 2 गाभिन भैंसें चोरों ने पार कर दी। गुरुदीन ने बताया कि दोनों भैंसों की कीमत डेढ़ लाख से अधिक थी। रात करीब 2 बजे जब वे लघुशंका करने उठे तो भैंसें बंधी थी। जिसके बाद वे कमरे की कुण्डी अन्दर से बन्द करके लेट गए जिनके करीब 10 मिनट बाद भैंसों की जंजीर खटपटाने की आवाज आई तो उन्होंने सोचा दोनों भैसें में आपस में लड़ रही होगी। किन्तु थोड़ी देर बाद पास में बंधी पड़िया चिल्लाने लगी तो उन्होंने जब बाहर आकर देखा तो दोनों भैंसे गायब थी तथा पडियां की रस्सी खुली थी जिसकी सूचना उन्होंने तुरन्त डायल 112 नम्बर पर दी तथा खोजबीन शुरू कर दी काफी कोशिशों के बाद भी जब भैसें नहीं मिली तो उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। घटना नम्बर 2 गूढ़ा ग्राम पंचायत के चन्दापुर में राकेश कुमार के घर में जीने के रास्ते दाखिल हुए चोरों ने कमरे में लगे दरवाजे की कुण्डी काटकर 20 हजार रुपए नगदी पार कर दिए। रात करीब 1 बजे घटना की जानकारी होने पर रात में ही डायल 112 नम्बर पर सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा पड़ोस के रामकरन के लोहे के गेट की कुण्डी तथा अन्दर से दरवाजे की कुण्ड़ी कटी थी जहां चोरों को कुछ नहीं मिला तो पड़ोस के शिक्षक गोमती वर्मा के छज्जे से होकर जीने के रास्ते राकेश कुमार के घर चोर दाखिल हुए और चोरी की वारदात को अंजाम देकर 20 हजार रुपए नगदी पार कर दिए। वहीं गूढ़ा में चंदापुर मोड पर स्थित सेवानिवृत शिक्षक रामचन्द्र के घर बाउण्ड्रीवाल फादकर दाखिल हुए चोरों ने कमरे में लगे दरवाजे का बेलन खोलकर कमरे के अन्दर रखी 2 सूटकेसों को बाहर लाकर काफी खंगाला किन्तु उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा है। सुबह एक सूटकेस छत के ऊपर तथा दूसरी सूटकेस घर से करीब 20 मीटर की दूरी पर सड़क पार पड़ा मिला। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया पान कुंवर खेड़ा से 2 भैंसे चोरी होने की तहरीर मिली है। गूढ़ा में किसी की शरारत लग रही है,वहीं चदापुर में चोरी की सूचना मिली है मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी