india vs Zimbabwe 1st ODI: भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 10 विकेट से जीत लिया. भारत ने जिंबाब्वे को 189 रन पर ढेर कर दिया. चोटिल होने के कारण लगभग छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे चाहर ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाते हुए मेजबान टीम के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया. अक्षर पटेल (24 रन देकर तीन विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (50 रन देकर तीन विकेट) ने भी तीन-तीन विकेट लिये. कप्तान रेगिस चकाब्वा 35 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. बाद में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़कर जीत दिलायी.