शिक्षक सेवा से निवृत्त होता है लेकिन शिक्षा और संस्कारों से नहीं: डा. विवेक कुमार गुप्ता
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : ब्लॉक संसाधन केंद्र हैदरगढ़ पर गंगा सिंह पिचुरी मजरे चौबीसी विद्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कस्बा हैदर गढ़ के लिलहौरा वार्ड निवासी शिक्षक सूर्यपाल का सेवानिवृत्त अलंकरण समारोह प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ विवेक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शिक्षकों ने अपने संस्मरण सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्यपाल के कार्यकाल के साझा किए। विवेक कुमार गुप्ता द्वारा कहा गया कि शिक्षक सूर्यपाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सदैव निस्वार्थ भाव से एवं सहयोगात्मक रूप से विभाग की सेवा करते आए हैं अपने कार्यकाल में उनके द्वारा बेसिक शिक्षा की समुन्नती के लिए व बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ बच्चो के अंदर सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया गया तो वही विवेक कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया की उनकी प्रथम नियुक्ति के समय से शिक्षक सूर्यपाल द्वारा बेसिक शिक्षक के शैक्षिक परिवेश को सिखाने व सदैव उत्साहवर्धन करने का कार्य किया।
धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की शिक्षक सरकारी सेवा से तो निवृत्त हो जाता है लेकिन अपने शैक्षिक गुण से समाज को शिक्षा देने के कार्यकार्य से कभी भी निवृत्त नहीं होता और सदैव जीवन पर्यंत समाज को शिक्षा देता है । रुद्रकांत बाजपेई द्वारा कहा गया कि शिक्षक एक विभाग से बंधा हुआ व्यक्ति नहीं है बल्कि शिक्षक बनने से लेकर जीवन पर्यंत अपना योगदान विद्यालय से लेकर समाज के हर क्षेत्र में देता आया है।
शिक्षक अलंकरण समारोह में शिक्षिका आशा देवी द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान किया गया तो वही श्रवण कुमार शुक्ल द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया । धीरेंद्र प्रताप सिंह, अभिजीत श्रीवास्तव एवं जितेंद्र वर्मा द्वारा श्रीमदभगवत गीता भेंट करी गई तो वहीं मौजूद सभी शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण कर उनके सेवा काल के स्वर्णिम योगदान को याद किया गया । इस मौके पर अवधेश कुमार यादव, धीरेंद्र प्रताप सिंह , रामशंकर, सत्यदेव, अभिजीत श्रीवास्तव, मायाराम, जितेंद्र वर्मा, रजनीश शुक्ल,राजेश सरोज, विवेक कुमार गुप्ता ,धीरेंद्र प्रताप सिंह, सावना मिश्रा, अवध बिहारी गुप्ता, रविंद्र नाथ टैगोर, मोहम्मद इस्माइल ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया।