पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में शिक्षक अभिभावक बैठक सम्पन्न

लर्निंग गैप से बचाने के लिए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें : प्राचार्य मनोज कुमार

शिवगढ़,रायबरेली। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में शिक्षक अभिभावक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में छात्र-छात्राओं की अध्ययन क्षमता को बेहतर बनाने के लिए विचार साझा किए गए। प्राचार्य मनोज कुमार ने शिक्षक अभिभावक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो सबसे ज्यादा जरूरी है वह है छात्र-छात्राओं की उपस्थिति इससे लर्निंग गैप से बचा जा सकता है, इससे बच्चे अपनी कक्षा तथा परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को घर में सेल्फ स्टडी करनी चाहिए अभिभावक जिसकी मॉनिटरिंग करें तथा सकारात्मक तरीके से बच्चों को घर में बैठकर पढ़ने के लिए प्रेरित करें, उन्हें मोटिवेट करें। उन्होंने बताया कि विद्यालय में बच्चों को अकाडमिक के अलावा उनके सर्वांगीण विकास करने के लिए बहुत सी एक्टिविटीज कराई जाती हैं जिससे उनका सोशल, इमोशनल , साइकोलॉजिकल विकास हो सके। जिससे बड़े होकर वे देश के अच्छे नागरिक बन सके। इसके साथ ही अपार आईडी को लेकर अभिभावकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित सभी कक्षाओं के कक्षा अध्यापकों तथा अभिभावकों ने अपने-अपने विचार साझा किए। इस मौके पर शिक्षक पंकज पंत, जय नारायण यादव, मनोज कुमार ओझा, प्रशांत कुमार, पुष्पा तिवारी, महेश शुक्ला, अनुराधा, आकाश, शिवम, रितु कपाड़िया, अवधेश कुमार, सुशील कुमार शुक्ला, मनीष कुमार द्विवेदी, आशीष सिंह, संदीप कुमार, योगेंद्र चंद्र नारायण, अंजनी मिश्र, आलोक सचान आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *