व्यापारियों को पढ़ाया सुरक्षा का पाठ
उपेंद्र शर्मा /छतारी: रविवार शाम कस्बा छतारी के पुराने नगर पंचायत कार्यालय में सुरक्षा के मद्देनजर व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए नव नियुक्त थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने कस्बा के व्यापारियों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया है। थाना प्रभारी ने व्यापारियों से कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में व्यापारियों को सतर्क रहने की जरूरत है। जहां कुछ प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं।
सुरक्षा के दृष्टि से व्यापारी सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाएं। इस दौरान थाना प्रभारी ने कस्बा के व्यापारियों की समस्या सुनते हुए उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है। थाना प्रभारी ने कहा सभी व्यापारी संयुक्त रूप से बाजार में पहरा लगवाएं। हालांकि कस्बा में रात्रि के समय में आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। इस मौके पर लाला धनीराम, आकाश अग्रवाल, मुकेश कुमार, राजीव कुमार, संदीप कुमार, प्रवेश, मुनेश कुमार, अशलम, संजय, भुवनेश कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे।