तरौंजा ने देहली को पराजित कर कप पर जमाया कब्जा
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत देहली में आयोजित बाबा श्री जंगलेश्वर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच देहली – तरौंजा के मध्य खेला गया। जिसमें तरौंजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सौरभ के 115 रनों की मदद से निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहली टीम 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 157 रन ही बना पाई। इस प्रकार से तरौंजा ने देहली को 7 रनों से पराजित कर कप अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच शानदार पारी खेल कर 115 रन बनाने वाले तरौंजा टीम के सौरभ को दिया गया। वहीं 14 विकेट लेकर 185 रन बनाने वाले अंकुर पाण्डेय को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। विजेता – उपविजेता टीम को कप एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा समाजसेवी एवं नवयुवक एकता मंच के अध्यक्ष प्रांजुल अवस्थी द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रांजुल अवस्थी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में ऐसे खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होने से ग्रामीण अंचल में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है, ऐसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होनी रहनी चाहिए जिसमें ग्रामीणों को सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर अमन ,लवकुश, दीपक ,अनूप रौनक आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी