स्वयंसेवकों ने पथ संचलन कर जगाई राष्ट्रप्रेम की अलख
- पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का जगह-जगह किया गया स्वागत
शिवगढ़,रायबरेली। भारतरत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डा.भीवराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शिवगढ़ नगर पंचायत में पथ संचलन किया। पथ संचलन नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों से होते हुए बस स्टॉप पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ।कई स्थानों पर स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया।
पथ संचलन कार्यक्रम के पहले बस स्टॉप प्रांगण में जिला प्रचारक अमरजीत ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैसे भक्ति आंदोलन मे संत कबीर, संत रविदास खड़े हो गए, मार्तंड ऋषि खड़े हो गए ठीक उसी प्रकार हम सबको खड़े होकर इस देश की आन बान शान को बचाने का काम करना है यह राष्ट्र ऋषियों- मुनियों का राष्ट्र हैं। उन्होंने संघ के संचालक डॉ.बलराम हेडगेवार के बारे में बताते हुए कहा कि वह बाल स्वयंसेवक थे तभी से उनके अन्दर राष्ट्रप्रेम था।
रानी विक्टोरिया के जन्म दिवस के अवसर पर उन्होंने मिठाई को कूड़े में फेंक दिया था। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र बहुत आगे बढ़ रहा है। हम सभी को चाहिए कि वह अपने बच्चों को अपनी महान भारतीय संस्कृति से अवगत करवाएं। ऐसा होने से हम अपनी जड़ों से जुड़े रह सकते हैं।
भीमराव अंबेडकर की जयन्ती के अवसर पर जिला प्रचारक ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता थे। भेदभाव से ऊपर उठकर आत्मीय भाव से लोगों का सम्मान करते हुए एक साथ में बैठने का प्रयास सभी वर्ग को करना चाहिए। बाबा साहेब की दृष्टि सद्भाव की थी, उसे राजनीति, जात, पात से ऊपर उठकर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य आज प्रत्येक समाज के लोगों को करना चाहिए।
इस मौके पर पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ,पूर्व विधायक राजारम त्यागी ,अमर सिंह राठौर, प्रदीप त्रिवेदी, शिवपाल यादव, विनय त्रिवेदी ,अंकुर सिंह, रमेश कुमार, रमेश अवस्थी संतोष श्रीवास्तव, रामेश्वर सिंह,खण्ड प्रचारक मधुमय,गयेदु सिंह,अखिलेश सिंह पटेल,रमेश सहगल,राकेश रावत,हरिगोविंद मौर्य,आलोक बाजपेई सहित सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी