फिरोज गांधी ऑडिटोरियम में स्वनिधि महोत्सव का हुआ आयोजन
- पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण स्वीकृत प्रमाण सहित प्रशस्ति पत्र व परिचय बोर्ड किया गया वितरण
रायबरेली 01 जून, 2023: प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के अंतर्गत आज फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक दिवसीय जनपद स्तरीय स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी सदर अंकिता जैन, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत विभिन्न बैंकों के माध्यम से पथ विक्रताओं को ऋण स्वीकृत प्रमाण-पत्र तथा डूडा कार्यालय द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं को अच्छे व डिजिटल लेनदेन करने वाले लाभार्थियों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उपजिलाधिकारी सदर व नगर मजिस्ट्रेट व व्यापार मण्डल से अवतार सिंह छाबड़ा व जीसी सिंह चौहान ने प्रशस्ति पत्र व परिचय बोर्ड का वितरण किया।
स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने उपस्थित वेंडर्स को अधिक से अधिक योजना का लाभ उठाकर अपना सूक्ष्य व्यवसाय को प्रारंभ करने एवं ईमानदारी के साथ व्यवसाय को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शासन व प्रशासन द्वारा समाज के सबसे निचले पायदान के व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार करने वाली ऐसी महत्वपूर्ण योजना का संचालन किया है, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके।
शहर मिशन प्रबंधक (डूडा) नेहा श्रीवास्तव ने योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 1 जून 2020 को आवास और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू की गई हैं जो कोविड-19 महामारी से प्रभावित स्ट्रीट वेंडर्स को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए है। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स 10000 रुपये तक के बंधक मुक्त ऋण एवं कार्यशील पूंजी का लाभ उठा सकते हैं इसमें समय से ऋण अदायगी पर ब्याज में 7 प्रतिशत की छूट प्राप्त होती है,
रुपए 10000 का ऋण ससमय जमा कर लेने के उपरांत रुपये 20,000 और रुपये 20,000 जमा करने पर रुपए 50000 का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हे अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के साथ ही उनको एवं उनके परिवार के सदस्यों को अन्य आठ केंद्रीय योजनाओं पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जन धन योजना, रजिस्ट्रेशन अंडर बीओसीडब्ल्यू, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से भी लाभान्वित कराया जाता है।
स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से डीएस अस्थाना, डूडा विभाग से उत्कर्ष शुक्ला सी०एल०टी०सी० डूडा, कुलदीप सिंह व अमित कुमार सामुदायिक आयोजक डूडा सहित अन्य अधिकारी एवं स्ट्रीट वेंडर्स मौजूद रहे।