सुशील,सुधीर ने पूरा किया माता-पिता का सपना
सुशील, सुधीर ने हौसलों से भरी सफलता की उड़ान
शिवगढ़,रायबरेली। कौन कहता है आसमां में छेद नहीं हो सकता इस कहावत को सुशील कुमार, सुधीर कुमार ने चरितार्थ कर दिया है। क्षेत्र के अकोहरी मजरे ओसाह के रहने वाले सुशील और सुधीर ने विषम परिस्थितियों में हौसलों से सफलता की उड़ान भरकर माता-पिता के सपने को पूरा कर दिया है। एक छोटे से गांव के रहने वाले सुशील और सुधीर के पिता शिवसागर, माता शिव देवी का सपना था कि उनके बेटे बड़े होकर एक ऐसा हॉस्पिटल तथा मेडिकल स्टोर खोलें जहां गरीबों को अच्छा इलाज तथा सस्ती दवाएं मिल सकें जिससे कोई गरीब परिवार इलाज से वंचित न रह सके। किन्तु आर्थिक स्थित ठीक ना होने के करण इतना सब आसान नहीं था। बड़े होकर बेटों ने माता-पिता का सपना पूरा करने के लिए पढ़ाई करने के साथ ही दिन-रात एक कर दिया पहले बछरावां स्थित शिवगढ़ रोड़ पर शिव सागर हॉस्पिटल खोला जहां मरीजों को सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं वहीं मरीज को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ओसाह ग्राम पंचायत के चक चौराहे पर शुक्रवार को सागर मेडिकल स्टोर खोलकर माता-पिता के सपने को पूराकर दिया है। बेटे सुशील, सुधीर ने जिसका उद्घाटन किसी नेता से न करवाकर अपने माता-पिता के हाथों फीता कटवा कर करवाया है, जिससे माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। इस मौके पर पूर्व असहन जगतपुर प्रधान देवतादीन पासवान, ओमप्रकाश रावत, विजय रावत, अपना पेट्रोल पम्प के मालिक विनोद धोबी, रंजीत मौर्य, मोहम्मद मोबीन, ओपी जेलर, मोहम्मद सकलैन,अजीत मौर्य, अमरजीत, मोनू, आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी