समर्थकों ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया विनय वर्मा का जन्मदिन

अंगद राही/शिवगढ़,रायबरेली। एमएलसी प्रतिनिधि एवं शिवगढ़ तृतीय से जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा का 45 वां जन्मदिन उनके समर्थकों द्वारा उनके विनय फेब्रिकेशन प्रतिष्ठान परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। विनय वर्मा फेब्रिकेशन परिसर में युवाओं एवं उनके समर्थकों और शुभचिंतकों द्वारा मनाया गया जन्मदिन एक प्रकार से विनय वर्मा के लिए सरप्राइज था।

विनय वर्मा के जन्मदिन पर जहां एक ओर सुबह से ही फेसबुक, व्हाट्सएप,फोन पर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां देने का सिलसिला जारी रहा। वहीं देर शाम उनके विनय फेब्रिकेशन प्रतिष्ठान पर अपने साथ केक एवं उपहार और पुष्पमालाएं लेकर भारी संख्या में पहुंचे युवाओं एवं उनके समर्थकों ने विनय वर्मा को माला पहनाकर एवं उन्हें उपहार देकर उनके कर कमलों से केक कटवाया और उन्हें केक खिलाकर जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु की कामनाएं की।

युवाओं एवं क्षेत्र के लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके एमएलसी प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा ने सभी का तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे इस आयोजन की पहले से जानकारी नहीं थी। फोन, व्हाट्सएप, फेसबुक एवं व्यक्तिगत रूप से मिलकर एवं मेरे प्रतिष्ठान पर आकर हृदय से जन्मदिन की बधाई देने वाले सभी शुभचिंतकों का मैं शुक्रगुजार हूं।

इस मौके पर विक्कू अवस्थी, अंकित वर्मा, संदीप पाठक, दुर्गेश सिंह चौहान,आदर्श वर्मा, राजेश त्रिवेदी, हरिवंश द्विवेदी, राकेश कुमार रावत, सन्तू सिंह, ध्यानू पाण्डेय, सीता शरण सिंह,शिवम जायसवाल, राकेश शुक्ला, उमाशंकर चौधरी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *