गन्ने से लगा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा चालक सहित 2 जख्मी
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा- बहराइच हाईवे की घटना
शिवगढ़,रायबरेली। बांदा- बहराइच राजमार्ग पर टेपर के चलते गन्ने से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आकर ट्रेलर चालक सहित एक अधेड़ घायल हो गया। घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित गुड़िया गढ़ी के पास की है। जानकारी के मुताबिक बछरावां थाना क्षेत्र के पण्डितन खेड़ा मजरे मदनटूसी थाना बछरावां निवासी रामनरेश यादव उम्र 52 वर्ष पुत्र गंगा प्रसाद जो कानपुर देहात से गन्ना लादकर पोखरा चीनी मिल के लिए जा रहा था। रात में बछरावां से शिवगढ़ के लिए साधन न मिलने पर शिवगढ़ कस्बा निवासी दिनेश गुप्ता उम्र 45 वर्ष भी ट्रेलर पर बैठ गया। बांदा-बहराइच हाईवे पर टेपर होने के चलते ट्रेलर पर लदे गन्ने एक तरफ खिसकने से रात करीब साढ़े 10 बजे ट्रेलर गुड़िया गढ़ी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी चपेट में आकर ट्रेलर चालक रामनरेश यादव व ट्रेलर पर बैठा अधेड़ दिनेश गुप्ता जख्मी हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 से जिन्हे इलाज के लिए आनन -फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सक ने दोनों को घर भेज दिया। ट्रेलर चालक रामनरेश यादव ने बताया बांदा बहराइच हाइवे पर अत्यधिक टेपर होने के चलते गाड़ी एक तरफ झुकी रहती है जिसके कारण गन्ने खिसकने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि हाईवे पर आवागमन अवरुद्ध न जिसको लेकर एक गार्ड मौके पर तैनात कर दिया गया है। मामले में अभी तक किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है तकरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी