वार्षिकोत्सव में छात्राओं दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम प्रस्तुति

मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

शिवगढ़,रायबरेली। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी सर्वोदय इण्टर कॉलेज कुकहा रामपुर में 2 दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया। जिसका शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक जगदम्बा प्रसाद तिवारी, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार तिवारी तथा बालिका इण्टर कॉलेज के विभागाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, शिवकुमार तिवारी, अटेवा की महिला महामंत्री संतोषी तिवारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन से किया गया। वार्षिकोत्सव में विद्यालय की छात्राओं ने ग्रुप ड्रांस तथा सोशल मीडिया के दुष्परिणाम, अनपढ़ नेता, एकांकी एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से छात्र-छात्राओं का जमकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के प्रबंधक जगदंबा प्रसाद तिवारी, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार तिवारी, विभागाध्यक्ष राजकुमार तिवारी के सार्थक प्रयासों से कुकहा रामपुर शिक्षा का हब बन गया है। वर्षों पूर्व तिवारी परिवार द्वारा जो आदर्श सर्वोदय इण्टर कॉलेज के रूप में नन्हा सा पौधा रोपा गया था वह आज एक विशाल वट वृक्ष बन चुका है जिसकी छांव में छात्र-छात्राओं का भविष्य संवर रहा है। आदर्श सर्वोदय इण्टर कॉलेज, आदर्श बालिका इण्टर कॉलेज, श्री रामस्वरूप तिवारी जनता पीजी कॉलेज कुकहा रामपुर में छात्र-छात्राओं को नर्सरी से परास्नातक तक की शिक्षा मिल रही है। कार्यक्रम मेधावी में छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किए जाने के साथ ही क्षेत्र के सभ्रान्त नागरिकों एवं अतिथियों को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए संतोषी तिवारी ने कहा कि शिक्षा वह विकास की कुंजी है जिससे सफलता के सारे द्वार खुल जाते हैं। शिक्षा से हमारी रचनात्मकता, कल्पना और नवीनता विकसित होती है। इस मौके पर मशहूर कवि रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर, प्रवीण त्रिपाठी, राघवेंद्र सिंह राघव, अभिषेक सिंह रौद्र, शिखा त्रिपाठी, रामकिशोर मौर्य, रवि शंकर बाजपेई, चंद्र मोहन दीक्षित, विनीत मौर्य, साहब शरण भारती, डी.के.सिंह, पवन यादव,ए.के.अवस्थी, शिवम मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन एम.एल.शास्त्री द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *