रेलवे लाइन के किनारे मिला छात्र का शव
लखनऊ/रायबरेली। उतरेठिया रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार दोपहर एक बजे युवक का शव मिला। शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा था। शिनाख्त रायबरेली के खरगी खेड़ा शिवगढ़ के रहने वाले अनुराग त्रिवेदी (19) के रूप में हुई। जीआरपी हादसा और आत्महत्या की दिशा में छानबीन कर रही है।
जीआरपी निगोहां के चौकी प्रभारी उमाशंकर मौर्य ने बताया कि स्टेशन के पास शव मिलने की सूचना मिली थी। छानबीन के दौरान शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की। इसके बाद शिनाख्त हुई। अनुराग दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र था। मामले की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है। पड़ताल में सामने आया है कि शुक्रवार सुबह अनुराग घर से निकले थे। उनके पिता संजय मोहन त्रिवेदी विद्यालय संचालक हैं। इकलौते बेटे की मौत की सूचना के बाद से मां अनीता का रो-रोकर बुरा हाल था।
जेब से मिला ट्रेन का टिकट
छात्र की जेब से ट्रेन का टिकट भी मिला है। जीआरपी का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की जाएगी। अभी तक घरवालों ने कोई शिकायत नहीं की है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे।
