बिग बैश लीग में स्टीव स्मिथ का बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन
बिग बैश लीग में स्टीव स्मिथ का बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन जारी है.सिक्सर्स की पारी के दूसरे ओवर में एक हैरान करने वाला वाकया हुआ जब एक लीगल बॉल पर 16 रन बने. यह वाकया पारी के दूसरे ओवर में तीसरी गेंद पर हुआ और उस समय स्ट्राइक पर स्टीव ही थे.
जोएल पेरिस की गेंद पर स्मिथ ने छक्का लगाया, साथ ही गेंद नो-बॉल भी थी जिसके चलते कुल सात रन जोड़े गए. पेरिस ने इसके बाद एक वाइड फेंकी जो फाइन लेग में चौके के लिए चली गई. यानी कि अब तक 12 रन बन गए थे और दूसरी गेंद अबतक पूरी नहीं हुई थी. वाइड के चलते फ्री-हिट कायम रहा और स्मिथ ने गेंद को चौके लिए भेज दिया. स्मिथ ने ओवर की चौथी गेंद पर भी चौका लगाया. देखा जाए तो उस ओवर में कुल मिलाकर 21 रन बने.
जोएल पेरिस का ओवर: 1.1- 0 रन 1.2- 0 रन 1.3- 7 रन (नो बॉल+6) 1.3- 5 रन (वाइड+ चार) 1.3- 4 रन 1.4- 4 रन 1.5- 1 रन 1.6- 0 रन