Srishti Sonkar brought glory to the district in Yoga - Shatrohan Sonkar

योगा मे सृष्टि सोनकर ने जिले का मान बढ़ाया – शत्रोहन सोनकर

विभिन्न संगठनों ने सृष्टि के आवास जाकर किया सम्मानित

रायबरेली, 26 जून, 2024 : शहर रायबरेली के डबल फाटक निवासी लखनऊ पब्लिक स्कूल से इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण मेधावी छात्रा सृष्टि सोनकर ने योगासान बुक आफ वर्ड रिकार्ड कौंसिल द्वारा आयोजित मोती महल वाटिका हजरतगंज लखनऊ में प्रतिभाग कर लखनऊ मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  सृष्टि सोनकर के आवास पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने पहुँचकर उन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने कहा कि योगा में प्रथम स्थान पाकर सृष्टि सोनकर ने जिले का मान बढ़ाया।  उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि निरोगी काया के लिए सभी को योग करना चाहिए।  पूर्व डीजीसी ओपी यादव ने कहा कि योग जीवन के लिए संजीवनी का काम करता है।  इस अवसर पर शत्रुघ्न पटेल, सुशील कुमार मौर्य, अमर सिंह चौधरी आदि लोगों ने बधाई दी।  सृष्टि की माँ का नाम श्रीमती पद्मा सोनकर व पिता का नाम संजय कुमार सोनी, मौसी का नाम दीपिका सोनकर, नानी का नाम मुन्नी देवी सोनकर एवं नाना का नाम स्व0 तुलसीराम सोनकर है।  सृष्टि ने बताया कि उसके योगा के गुरू मनीष श्रीवास्तव है एवं प्रतियोगिता आयोजित कराने वाले निदेशक का नाम डा0 एस0 पारासर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *