कार्तिक को हरा श्रीकृष्ण बने दंगल केसरी

नसीराबाद ( रायबरेली)। ब्लॉक क्षेत्र छतोह के बभनपुर गांव में बुधवार को दंगल हुआ। इसमें जिले के अलावा कई जनपदों के पहलवानों ने दमखम दिखाया।

महिला पहलवानों की कुश्ती खूब सराही गई। दंगल में कानपुर, गोरखपुर, मथुरा, रोखा, मुस्तफाबाद, आजमगढ़, रायबरेली, जौनपुर, छपरा, जायस, दिल्ली, चंडीगढ़, पनीपत, पल्टीखेड़ा, गुडगांव हरदोई, कन्नौज, दौलतपुर, प्रयागराज, करनाल, वाराणसी व हरियाणा के पहलवानों ने दांवपेच दिखाए।

फाइनल मुकाबला दिल्ली के पहलवान श्रीकृष्ण व करनाल के कार्तिक के बीच हुआ। 20 मिनट तक चली कुश्ती में श्रीकृष्ण ने कार्तिक को पटखनी देकर दंगल केसरी का खिताब जीता। मुख्य अतिथि अखिलेश आर पांडेय व ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया।

दंगल में रेफरी की भूमिका राजेश कुमार सिंह व कंमेट्री कामतानाथ सिंह ने की। भूपेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, मनोज द्विवेदी, दिवाकर सिंह, अभय तिवारी, गिरजेंद्र सिंह, राधेश्याम यादव, तेजभान सिंह, रामनरेश पांडेय, सतीश पांडेय, राम विशाल पांडेय व नितेश मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *