कस्बा में कीटनाशक का छिड़काव
- विशेष सफाई अभियान के तहत कराए छिड़काव
उपेंद्र शर्मा /छतारी : संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा कस्बा में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अजय कुमार के निर्देश पर कस्बा में मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए कीटनाशक का छिड़काव कराया है। कस्बा के लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया।
छतारी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अजय कुमार गौतम ने बताया कस्बा में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जहां कस्बा के मुख्य मार्ग से लेकर गलियों तक की साफ सफाई की जा रही है, सफाई कर्मचारी कस्बा के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
अभियान के तहत गुरुवार को मुख्य मार्ग सहित अन्य स्थानों से घास और झाड़ी को काटकर साफ सफाई की गई। ईओ ने बताया 31 जुलाई तक कस्बा में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए करीब दो दर्जन सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है। जहां सफाई की निगरानी के लिए सफाई हवलदार को भी तैनात किया है। ईओ अजय कुमार गौतम ने बताया कस्बा में विशेष सफाई अभियान के दौरान गंदगी मिली तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।