पीडीए जन पंचायत में सपाइयों ने सुनी समस्याएं
खजुरों में सपाईयों ने लगाई पीडीए जन पंचायत ! साधा बीजेपी पर निशाना
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरों में पूर्व प्रधान एवं समाजवादी पार्टी के सेक्टर अध्यक्ष संतोष वर्मा के नेतृत्व में सपा की पीडीए जन पंचायत आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्रीय सपा विधायक श्याम सुन्दर भारती, जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर पासी, बछरावां विधानसभा अध्यक्ष बृजेंद्र चौधरी, युवजन सभा के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश रावत, शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रकाश पटेल, बछरावां ब्लॉक महामंत्री देवतादीन पासवान आदि सपा नेताओं ने पीड़ीए जन पंचायत में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लोगों की जन समस्याएं सुनी। विधायक श्याम सुन्दर भारती ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा शासनकाल में कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है अपराधों का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर पासी ने कहाकि भाजपा शासनकाल में बेरोजगारी बढ़ी है, महंगाई चरम पर है, किसान, नौजवान, व्यापारी सभी परेशान हैं। युवजनसभा के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश रावत ने अपने संबोधन में कहाकि केंद्र की मोदी सरकार, प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आय बढ़ाने का ढिंढोरा पीटती है किन्तु विडम्बना है कि सूबे की सरकार में किसानों को न तो समय पर खाद मिल पाती है, ना बीज मिल पाता है, न सिंचाई के लिए नहरों में पानी मिल पाता है इतना ही नहीं किसानों की खुशहाली की बात करने वाली इस सरकार ने खाद की बोरी में 5 खाद की कटौती कर दी, सरकार के मनमानी रवैए से जनता त्रस्त है सरकार अपने आपमें मस्त है, उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या यही अच्छे दिन है ? मंच संचालन कर रहे बछरावां ब्लॉक महामंत्री देवतादीन पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा शासनकाल में पूंजीपति दिन-ब-दिन अमीर और आम आदमी दिन-ब-दिन गरीब होता जा रहा है। सरकार के तानाशाही एवं मनमानी रवैए से जनता परेशान है, अधिकारी बे लगाम है। सरकार सबका साथ, सबका विकास की बात करती है किन्तु हकीकत यह है कि विकास गरीबों का नहीं पूंजीपतियों का विकास हो रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रकाश पटेल ने कहा कि जुमलेबाज सरकार के तानाशाही रवैए से यूपी की जनता त्रस्त है जो 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी। इस मौके पर राज्जन पटेल, चंद्रशेखर, आशीष, मुनेश्वर रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी