समाजसेवी सम्भूदयाल का निधन
सेवानिवृत्ति लेखाकार को पितृ शोक
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के मवइया मजरे पिण्डौली गांव के रहने वाले सेवानिवृत्ति लेखाधिकारी सुन्दरलाल के पिता समाजसेवी शम्भूदयाल का बीमारी के चलते 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। समाजसेवी शम्भू दयाल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जिनका शुक्रवार की दोपहर गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया। जिनकी अंतिम दर्शन यात्रा में युवा समाजसेवी आलोक बौद्ध, संदीप बौद्ध व उनके बेटे सुन्दरलाल, रामलाल, रामचंद्र,पुष्पेंद्र कुमार सहायक असिस्टेंट जिला जज जौनपुर, युवा समाजसेवी दीपक कुमार बौद्ध, रूपेश कुमार, अमरेंद्र, अंकित, गोविंद, योगेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी