Social worker Mahant Guru Maa Muskaan Aunty distributed blankets to the poor and needy to protect them from cold.

समाजसेवी महंत गुरु मां मुस्कान मौसी ने गरीबों, जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिये कम्बल वितरित किए

चायल, (कौशांबी) स्थानीय नगर पंचायत के नईम मियां का पूरा वार्ड क्षेत्र को समाजसेवी मंहत गुरु मां मुस्कान मौसी ने अपने चेले किन्नर साथियों के साथ दौरा किया। महंत गुरु मां मुस्कान मौसी ने गरीबों,असहाय, निराश्रित,और दिव्यांग, महिलाओं, व पुरुषों का हालचाल जाना। समाजसेवी महंत गुरु मां मुस्कान मौसी ने चार दर्जन जरूरतमंदों, गरीबों,असहाय, निरीक्षित और दिव्यांग महिलाओं व पुरुषों के बीच ठंड से बचने के लिये कम्बल वितरित किए। समाजसेवी महंत गुरु मां मुस्कान मौसी से कम्बल पाकर स्थानीय नगर पंचायत के नईम मियां का पूरा वार्ड क्षेत्र के सभी लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। समाजसेवी महंत गुरु मां मुस्कान मौसी ने सुमित्रा देवी, कुंजी देवी, रीता देवी, अनार कली,सुनीता देवी,राम संजीवन, बेचूलाल और राम जियावन आदि लोगों को कम्बल वितरित किए। इस मौके पर उनकी साथी आयशा महंत,मोनिका महंत ,माही महंत,कल्पना महंत, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *