बीमार पड़े राजकीय नलकूप किसान कैसे करे सिंचाई
Report – मुन्ना सिंह / सुनील कुमार
बाराबंकी : एक ओर योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए काफी प्रयासरत दिखाई दे रही है वहीं क्षेत्र के बंद पड़े राजकीय नलकूप शासन की इस मंशा को मुंह चिढ़ा रहे हैं ।
किसानों ने अपने खेतों में करीब 2 माह पूर्व मेंथा के पौधों की रोपाई कर दिया था जो इससे पूर्व रोपाई हुई थी उसकी कटाई का समय चल रहा है वही किन्तूर लोधपुरवा कटका बरदरी आदि गांवों में बीमार पढ़े पड़े राजकीय नलकूप शासन की इस मंशा को मुंह चिढ़ा रहे है इस संबंध में किसान अभिषेक कुमार अंकुर यादव आदि ने बताया कि जो साधन संपन्न किसान हैं वे अपने निजी संसाधनों के द्वारा सिंचाई करके फसल में हरित क्रांति लाने के प्रयास में जुटे हुए इसके विपरीत जो साधन संपन्न किताब नहीं है व किराए पर पंपिंग सेट इंजन आदि ले जाकर के 150 रूपए प्रतिघंटा की फसल दर में फसल को पानी दे रहे हैं जिसमें उनका लागत मूल्य भी निकलना दुर्लभ हो रहा है ।
इस संबंध में अधिशाषी अभियंता से बात करने का प्रयास किया गया परन्तु उनका मोबाइल सुइच आफ रहा।