देहली में आज होगा श्री साईनाथ का चौदहवां विशाल भण्डारा

रिपोर्ट – अंगद राही 

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत धर्म नगरी देहली में आज 11 मई को श्री साईंनाथ के विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। जिसकी जानकारी मन्दिर के संस्थापक श्याम सुन्दर पांडेय द्वारा दी गई। गौरतलब हो कि क्षेत्र के देहली गांव में श्री साईंनाथ का प्रसिद्ध मन्दिर स्थित है। मन्दिर में हर साल 4 मई को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता था। किन्तु इस बार 4 मई को निकाय चुनाव पड़ जाने के कारण भण्डारे की तिथि टाल दी गई थी। 4 मई की जगह आज 11 मई को चौदहवें श्री साईंनाथ के विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। भण्डारे में हर साल की तरह 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना जताई जा रही है।

मन्दिर के संस्थापक एवं भण्डारे के आयोजक श्यामसुन्दर पांडेय ने बताया कि भण्डारे की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आज प्रातः 8 बजे श्री साईनाथ का दिव्य अभिषेक, श्रृंगार एवं हवन पूजन आरती की जाएगी। प्रातः 9 बजे श्री साईंनाथ की पालकी निकालकर घर-घर घुमाई जाएगी। जिसके पश्चात हवन पूजन कर विशाल भण्डारे का शुभारम्भ किया जाएगा। ज्ञात हो कि श्री साईंनाथ के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था होने के कारण हर साल रायबरेली जनपद ही नहीं लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी,उन्नाव, फतेपुर सहित गैर जनपदों के हजारों श्रद्धालु भण्डारे में आकर प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगते हैं। श्री साईंनाथ के भण्डारे को लेकर श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार है। आज के दिन श्री साईंनाथ की पालकी घर आने के इंतजार में श्रद्धालु पलके बिछाए बैठे रहते हैं। देहली गांव को जाने वाले सभी रास्तों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है‌। श्री साईनाथ के जयकारों से समूचा देहली गांव गूंजता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *