श्री कुम्हड़ा वीर बाबा का विशाल भण्डारा सम्पन्न
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के राजापुर मजरे पड़रिया में श्री कुम्हड़ा वीर बाबा के पावन स्थान आयोजित सात दिवसीय श्री दिव्य रामकथा के समापन पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। गौरतलब हो कि श्री कुम्हड़ा वीर बाबा के पावन स्थल पर कथा व्यास पंडित सुभाष पाण्डेय अपनी अमृतमई वाड़ी से श्री दिव्य रामकथा का रसपान कर रहे थे। जिसके समापन पर सोमवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें पूण्य की लालसा से पहुंचे क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा की पावन स्थल पर माथा टेककर प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। इस मौके पर रामबरन पाण्डेय, प्रेम नारायण मिश्रा, शिव शंकर पाण्डेय, भवानी अवस्थी, जगतपाल पाण्डेय, रामसागर मिश्रा, हजारी प्रसाद मिश्रा,पट्ठे मिश्रा, राजकिशोर मिश्रा, संगीत मिश्रा, अशोक यादव, रामकिशोर मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी