श्री भादे देव बाबा धर्म रक्षा समिति का हुआ गठन
- समिति के सदस्यों को किया गया सम्मानित
- श्री भादे देव बाबा का विशाल भण्डारा सम्पन्न
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के निबडवल मजरे बेड़ारु में श्री भादे देव बाबा धर्म रक्षा समिति का गठन किया गया। धर्म के कार्य को आगे बढ़ाने के साथ ही धर्म रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को जिला एवं खण्ड धर्म जागरण समिति के पदाधिकारियों द्वारा माला पहना कर सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण जिला संयोजक रामजी जायसवाल, जिला प्रचार टोली सदस्य एवं धर्म जागरण खण्ड सह संयोजक अंगद राही के नेतृत्व में शिवगढ़ क्षेत्र के निबड़वल मजरे बेड़ारु में श्री भादे देव बाबा धर्म रक्षा समिति का गठन किया गया। जिसको समिति के पदाधिकारियों सदस्यों एवं श्रद्धालुओं के सामूहिक सहयोग से मन्दिर प्रांगण में धर्म रक्षा समिति सम्मान समारोह एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह से पूर्व मंदिर में सुन्दरकाण्ड पाठ, हवन पूजन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें पूण्य की लालसा से हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखकर मनोकामनाए मांगी।सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित धर्म जागरण विभाग संयोजक लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव ने कहाकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा संगठन है जो लम्बे समय से हिंदू धर्म की रक्षा करता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की उत्पत्ति सनातन धर्म से हुई है।
परिवार प्रबोधन जिला संयोजक रमेश अवस्थी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने धर्मांतरण को रोकने एवं धर्म में आंतरिक बंधुओं का पुनः परावर्तन कराने के उद्देश्य धर्म जागरण विभाग आयाम को सक्रिय रूप देने के उद्देश्य से रायबरेली जिले के विकास खण्ड शिवगढ़ स्थित निबडवल मजरे बेड़ारु में श्री भादे देव बाबा धर्म रक्षा समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें जाति-पात भेदभाव को मिटाकर धर्म रक्षा के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहाकि जितने भी विदेशी आक्रांता आए सभी ने सनातन धर्म को तोड़ने का प्रयास किया। जिला धर्म जागरण सहसंयोजक अजीत सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म धार्मिक नहीं अध्यात्मिक है। इसी के साथ ही खण्ड विस्तारक मधुमय, खण्ड बौद्धिक प्रमुख रामेश्वर सिंह ने संबोधित किया।
शिवगढ़ खण्ड संघ चालक अमर सिंह राठौर ने समिति के संयोजक रामप्रसाद लोधी, सहसंयोजक हरिनाम रावत, निधि प्रमुख शिवकरन रावत, रिद्धि प्रमुख जगदीश रावत, सिद्धि प्रमुख शिव प्रकाश वर्मा, सदस्य रामबरन लोधी, विनोद रावत, राजकुमार रावत, राजू रावत, संतोष साहू,सत्य प्रकाश सहित लोगों को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए सभी का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य केतार पासी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी